ओलंपिक से आई बुरी खबर, कोरोना संक्रमित होने के कारण ये खिलाड़ी हुआ बाहर

टोक्यो में जारी ओलंपिक खेलों से जहां एक तरफ खिलाड़ियों के उत्साह और हताशा दोनों की खबरें आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित भी हो रहे हैं। अब इस लिस्ट में स्पेन के गोल्फर जॉन राहम कोरोना एक बार फिर संक्रमित पाए गए हैं। इस कारण उन्हें ओलंपिक से बाहर होना पड़ा है। 


जॉन दो महीने में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस वजह से उन्हें ओलंपिक से बाहर होना पड़ा। कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी गोल्फर ब्रायन डिचाम्ब्यू भी कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण ओलंपिक से बाहर हो गये थे। टोक्यो में प्रतियोगिता शुरू होने के दूसरे दिन लगातार कोविड-19 पॉजिटिव मामले देखने को मिले। गोल्फ प्रतियोगिता गुरूवार से शुरू होगी जिसमें दो यूएस ओपन चैम्पियन हिस्सा नहीं लेंगे। 

तमाम सुरक्षा के बावजूद खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। ओलंपिक में कोरोना से संक्रमित खिलाड़ियों का आंकड़ा 100 के पार जा चुका है। जापान के स्थानीय लोग पहले ही ओलंपिक खेलों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ओलंपिक शहर में कोरोना का सुपर स्प्रेडर बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here