छत्तीसगढ़: शाह की पद्मश्री बारले से 20 मिनट चर्चा; सीएम भूपेश बोले- ‘आदिपुरुष’ को करें बैन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर गुरुवार को दुर्ग पहुंचे हैं। यहां वे पद्मश्री उषा बारले के सेक्टर-एक स्थित निवास पर उनसे मुलाकात करने के बाद जनसभा को संबोधित करने के लिए रविशंकर स्टेडियम पहुंच गए हैं। गृहमंत्री शाह की उषा बारले से मुलाकात और चर्चा करीब 20 मिनट तक चली। माना जा रहा है कि उषा बारले को पाटन विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार बना सकती है। 

केंद्रीय मंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह,  सांसद विजय बघेल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी हैं। गृहमंत्री शाह के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों में बाधा डालने का ही काम किया है। उन्होंने गृहमंत्री से मूवी आदिपुरुष को बैन करने की मांग भी की है। 

पंडित रविशंकर स्टेडियम में जनसभा को करेंगे संबोधित
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री शाह दिल्ली से रायपुर पहुंचे। वहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्वागत किया। इसके बाद वे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से दुर्ग के जयंती स्टेडियम पहुंचे और वहां से कार मे गायिक उषा बारले के घर जाने के लिए रवाना हो गए। उनसे मुलाकात के बाद शाह पंडित रविशंकर स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां की गई हैं। इस दौरान ओम माथुर, अरुण साव समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। 

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास में बाधा डाली
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से उनका स्वागत है। साथ ही विनम्र निवेदन करता हूं कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री के दौरे पर कटाक्ष भी किया है। कहा कि, केंद्र सरकार ने जहां-तहां छत्तीसगढ़ के विकास में बाधा डालने का ही काम किया है।  साढ़े 4 सालों में कभी यहां के लोगों के सुख-दुख में भागीदार नहीं हुए। छत्तीसगढ़ की जनता बेहतर समझती है। इनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 

गृहमंत्री की सुरक्षा में 500 जवान तैनात
गृहमंत्री शाह रविशंकर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे देखते हुए पुलिस ने चार लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की है। पहली लेयर कार्यक्रम स्थल में मंच के पास रहेगी, दूसरी सभा स्थल के बाहर, तीसरे में जवान पार्किंग स्थल से सभा स्थल तक वाहनों की आवाजाही को रोकेंगे और चौथे लेयर के जवान मुख्य मार्गों पर तैनात रहेंगे। इसके लिए 500 जवानों की तैनाती गई है। स्टेडियम के गेट पर ही मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। सभा स्थल तक जाने वाले सभी लोगों की पूरी तरह से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं पार्किंग के इंतजाम भी किए गए हैं। 

अलग-अलग जगह से आने वालों के लिए अलग पार्किंग
केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर शहर में भारी वाहनों प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। 

  • मानस भवन और नाना नानी पार्क में वीआइपी पार्किंग बनाई गई है। जहां सांसद, विधायक व अन्य बड़े नेताओं के वाहन खड़े होंगे। वहां से वे सभी पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
  • राजनांदगांव और बालोद से आने वाले लोग पुलगांव चौक, पोटिया चौक, महाराजा चौक से सोनी फर्नीचर के सामने से होते हुए मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर पहुंचेंगे।
  • पाटन व उतई से आने वाले लोग एमडी चौक, जेल तिराहा से न्यू पुलिस लाइन होकर गर्ल्स कालेज पहुंचेंगे और वहां वाहन खड़े करेंगे। 
  • धमधा की ओर से आने वाले ग्रीन चौक, रेलवे स्टेशन से मालवीय नगर चौक होकर पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचेंगे और वहां वाहन खड़ा करेंगे। 
  • नेशनल हाईवे और नेहरू नगर की ओर से आने वाले लोग वाय शेप ब्रिज से साइंस कालेज, मालवीय नगर चौक से होकर अजजा/अजा बालक छात्रावास और खालसा पब्लिक स्कूल में बनाई गई पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे। 

जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृहमंत्री केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को सबसे पहले संबोधित करेंगे। इसके बाद वे भाजपा के सातों मोर्चों के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने स्वयं मोर्चा संभाल रखा है। रविशंकर स्टेडियम में चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किए गए हैं। रेंज के सातों जिलों के एसपी भी मॉनिटरिंग कर रहे है। जवानों ने मंगलवार को एक मॉकड्रिल भी की। जिसमें हैलीपेड से आयोजन स्थल तक की सुरक्षा और मूवमेंट की बारीकियों को परखा गया।

मिनट टू मिनट जारी कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दुर्ग पहुंचने को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया। जिसमें दोपहर 1:35 बजे जयंती स्टेडियम हैलीपेड भिलाई पहुंचेंगे। जहां से सड़क मार्ग से पद्मश्री पड़वानी गायिका उषा बारले के निवास पहुंचे और उनसे मुलाकात करेंगे। गृहमंत्री 20 मिनट उषा बारले के निवास में रुकेंगे। इसके बाद दोपहर 2:10 बजे सड़क मार्ग से पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे। जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से रविशंकर स्टेडियम से जयंती स्टेडियम भिलाई के लिए रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here