भाजपा में शामिल बहु अपर्णा ने श्वसुर मुलायम सिंह यादव से लिया आशीर्वाद

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता लेने के बाद पार्टी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) ये आज आशीर्वाद लिया. अपर्णा यादव ने दो दिन पहले ही दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली थी. इसे समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. माना जा रहा है कि बीजेपी अपर्णा यादव को लखनऊ की कैंट सीट से टिकट दे सकती है. क्योंकि अपर्णा ने 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर वहां से चुनाव लड़ा था. उस वक्त बीजेपी प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें हराया था.

असल में राज्य में चुनाव की तारीख जारी होने के बाद से ही इस बात की चर्चा थी अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. वहीं तीन दिन पहले ही एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी परिवार में सब ठीक चल रहा है. लेकिन दो दिन पहले ही अपर्णा यादव ने बीजेपी में शामिल होकर अखिलेश यादव को बड़ा सियासी झटका दिया. वहीं बीजेपी अपर्णा के जरिए मुलायम सिंह परिवार में बड़ी सेंध लगाने में कामयाब रही. दिल्ली में बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.

वहीं दिल्ली में बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा पीएम मोदी से प्रभावित रही हूं और राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले है. मैं राष्ट्र की सेवा करने के लिए आई हूं और हर किसी का सहयोग चाहती हूं. बीजेपी में शामिल होने के दौरान अपर्णा ने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं योजनाओं और रोजगार के लिए चलाए जा रहे अभियानों पर तारीफ की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here