बैरिया: बिजली कटौती से नाराज युवकों ने उपकेंद्र पर किया विरोध प्रदर्शन

मनमाने तरीके से बिजली कटौती से त्रस्त युवकों ने बैरिया विद्युत उपकेंद्र पर हंगामा किया। उनके तेवर को देखते हुए उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी वहां से चले गए। मोबाइल पर कर्मचारी से बात हुई तो उसने बताया कि बैरिया तहसील मुख्यालय को 15 घंटे बिजली मिल रहे। इसे सुनकर युवक आगबबूला हो गए। काफी देर तक प्रदर्शन चलता रहा। आखिर में अवर अभियंता ने स्थिति सुधारने का आश्वासन देकर सबको शांत कराया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि देहात क्षेत्र को दो से तीन घंटे और तहसील मुख्यालय पर चार से पांच घंटे बिजली मिल रही है। वह भी कई किस्तों में दी जा रही है जबकि कागजों पर 15 घंटे आपूर्ति की बात कही जा ही है। प्रदर्शन के दौरान जब कोई कर्मचारी नहीं आया तो अवर अभियंता विनोद विनोद भारद्वाज से लोगों ने फोन पर संपर्क किया। उन्होंने कहा कि लोड बढ़ने के कारण ट्रिपिंग हो रही है। कई बार ट्रिपिंग होने के कारण साढ़े सात घंटे बिजली ग्रामीण क्षेत्र को दी जा सकी है। शहरी क्षेत्र की आपूर्ति के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है।

उसके बाद युवक उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। अवर अभियंता ने मौके पर पहुंचकर युवकों को हालात सुधारने का लिखित आश्वासन दिया। अधिकारियों से अनुरोध करके उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाई जाएगी ताकि देहात क्षेत्र को बिना ट्रिपिंग के शेड्यूल भर बिजली दी जा सके। उनके आश्वासन के बाद युवकों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। इस दौरान दुर्गविजय सिंह झलन, निखिल उपाध्याय, मंगल सिंह, धीरज सिंह, अभय सिंह, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here