बजरंग दल ने कन्हैया हत्याकांड के विरोध में अमित शाह के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसी क्रम में देश भर में प्रदर्शन हो रहे है। आज मुजफ्फरनगर में बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है तभी से ही हिंदू विरोधी कार्य हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि राजस्थान के प्रत्येक हिंदू की रक्षा करना केंद्र सरकार का फर्ज है क्योकि वहां के लोगों ने आपको भी वोट दी है। राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।
बजरंग दल के पधाधिकारी ने आगे कहा कि आज पूरे देश मे इस्लामिक जिहादियों द्वारा गृहयुद्ध छेड़ दिया है। लगभग 6 माह के अंतराल में देश के कोने कोने में इस छोटी छोटी घटना को अंजाम देकर विकराल रूप दिया जा रहा है। इसमें कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्या,कश्मीर में हिंदुओं की हत्या ,हिन्दुओं की शोभायात्रा पर पथराव ,नूपुर शर्मा के मामले में पूरे देश में अराजकता फैलाने की घटना ये सभी घटनाएं पूरे देश में ग्रहयुद्ध छेड़ने जैसा ही है। अब सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है। गृह मंत्री अमित शाह को भेजे ज्ञापन में बजरंग दल ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता सरकारी नौकरी एक मकान और आरोपियों को 15 दिन के अंदर फासी की सजा होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here