खिलाड़ियों की महापंचायत बुलाकर ईंट से ईंट बजाएंगे: बजरंग पूनिया

सोनीपत। पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर संघर्षरत महिला पहलवानों के समर्थन में रविवार को सोनीपत के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में महापंचायत हो रही है।

इस दौरान मंच से पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि जब हम जनता के बीच में आते हैं, नई ऊर्जा मिलती है। जनता का सहयोग ही हमारी ताकत है। आज हमारी बेटियां टूटी हुई हैं। 28 मई की घटना पर पुनिया ने कहा कि आप लोगों ने आने की कोशिश की लेकिन आप नहीं आ पाए पुलिस ने आपको रोका। अलग-अलग होकर जीत नहीं पाएंगे। सभी संगठनों से अपील है कि एक हो जाएं। हम एक महापंचायत रखेंगे, उसमे बड़ा फैसला करेंगे। तीन-चार दिन में पहलवानों की पंचायत का स्थान व समय आपको बता दिया जाएगा।

वहीं किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मंच पर बैठे हैं। महापंचायत भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की तरफ से आयोजित की गई थी। 

गांव मुंडलाना में पहलवानों के समर्थन में हो रही महापंचायत में प्रदेश के साथ ही पंजाब व उत्तर प्रदेश के किसान संगठन व उनके पदाधिकारी व सदस्य पहुंचना शुरू हो गए है। इसके लिए चार एकड़ में पंडाल लगाया गया है। पंचायत में पहलवानों के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।   

पंडाल में मंच पर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश व बजरंग पूनिया के साथ ही पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, किसान गुराम चढूनी, जयंत चौधरी, चंद्रशेखर के बैठने की व्यवस्था की गई है। दूर दराज से आए किसानों व किसान नेताओं के लिए सुबह से ही भंडारा भी लगाया गया है।

बेटियों के हक में लेंगे बड़ा फैसला: गुलाम मोहम्मद
राष्ट्रीय नेशनल लोकदल के सिवालखास से विधायक गुलाम मोहम्मद में मुंडलाना में पंचायत से पहले कहा कि बेटियों की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। आज पंचायत में बेटियों के हक में बड़ा फैसला लेंगे। सरकार को चाहिए था कि बेटियों के आवाज उठाते ही उन्हें न्याय दिया जाता, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। अब बृजभूषण के खिलाफ ठोस निर्णय लिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि बृजभूषण के बयान बेशर्मी भरे हैं। आम आदमी पर अगर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज होता है तो उसे तुरंत जेल में डाल दिया जाता है। उसके उलट बृजभूषण पर कार्रवाई नहीं कर कानून का गला घोंटा जा रहा है। इस तरह का मौका नहीं मिलना चाहिए। बेटियों के शिकायत करते ही उसे पद से हटाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थे। उसे जेल में डालना चाहिए। जितनी देर हुई इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा।

पहलवानों की मांगों की अनदेखी अन्याय: विधायक प्रदीप चौधरी 
राष्ट्रीय लोकदल के हाथरस के सादाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू ने कहा कि वह पहलवानों के समर्थन में मुंडलाना में हो रही महापंचायत में शामिल होने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे हैं। केंद्र सरकार पहलवानों की मांगों की अनदेखी कर रही है। सरकार महिला पहलवानों को न्याय नहीं दिलवाना चाहती। महिला पहलवानों को न्याय दिलवाने के लिए इस महापंचायत में जो भी फैसला लिया जाएगा, वह मंजूर किया जाएगा। यौन शोषण के आरोपी एवं सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने बेशर्मी के सभी हदें पार कर दी है। आरोप लगते ही उनको भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाना चाहिए था और गिरफ्तार किया जाना चाहिए था। बेटियों से अन्याय अस्वीकार्य है।

न्याय नहीं मिला तो हम घोड़े लेकर आएंगे : बाबा अमन सिंह
मुंडलाना में आयोजित महापंचायत में पहुंचे निहंग बाबा अमन सिंह ने कहा कि महापंचायत में अभी अच्छे दृश्य देखने को मिलेंगें। पहलवानों को न्याय नहीं मिला तो हम घोड़े भी लाएंगे। फौज और शस्त्र भी लाएंगे। साथ ही लंगर भी लगाया जाएगा। पहलवानों को बादाम खिलाकर और तगड़ा किया जाएगा। इतना तगड़ा कर देंगे कि पहलवान उन्हें खींच कर ले जाएंगे। पहलवान वैसे भी इतने तगड़े होते हैं कि मैदान में झंडे लहरा देते हैं। पंचायत हमारे साथ है और सहयोग की जरूरत है। इनके बुजुर्गों ने जिस तरह हमारा किसान आंदोलन में साथ दिया है, उसी तरह हम पहलवानों का भी साथ देंगे। सरकार कितनी ही शक्तिशाली हो, कानून सबके लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि अगर आज पंजाब वाले हरियाणा वालों के साथ खड़े होंगे तो कल हरियाणा वाले भी पंजाब वालों के साथ खड़े होंगे। यह न्याय और सच की लड़ाई है और सच की हमेशा जीत होती है। हमारी पहलवानों से अपील है कि वह एकत्रित होकर एकजुटता दिखाएं। आज पहलवानों को देश के हर प्रदेश से साथ की जरूरत है। माहौल को खराब न किया जाए। गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, तभी पहलवान अपनी कुश्ती लड़ सकेंगे। हमारा साथ पहलवानों के साथ रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here