बलिया: रोहिंग्याओं की मदद करने वाले पूर्व प्रधान समेत चार पर केस दर्ज

यूपी के बलिया शहर से यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट ने मंगलवार को दो रोहिंग्या को गिरफ्तार किया। उनके पास से बलिया के पते का पासपोर्ट, मतदाता सूची सहित अन्य पत्रावली व उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने पत्रावली बनाने में मदद करने के मामले में पूर्व प्रधान उमरगंज सहित चार पर मुकदमा दर्ज किया है। अन्य कई रडार पर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने कई मोहल्ले में पूछताछ की।

रोहिंग्याओं का तार बलिया जिले से जुड़ने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। वह शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की घनी बस्तियों में बिना सत्यापन के वर्षो से रहने वाले बाहरी संदिग्धों की कुंडली खंगालेगी। इसको लेकर विभाग में तैयारी चल रही है।

एटीएस के मुताबिक,  आरोपी अरमान म्यांमार तो अब्दुल बांग्लादेश का निवासी है। ये पश्चिम बंगाल के बर्धमान और हुगली में घर बनाकर रोहिंग्याओं को अवैध तरीके से देश में घुसपैठ कराकर फर्जी तरीके से पत्रवली तैयार कराते हैं। सदर कोतवाली में दोनों आरोपियों से एटीएस व अन्य खुफिया जांच एजेंसियों ने घंटों पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया।अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि वर्ष 2014 में दोनों ने स्थानीय लोगों की सहायता से पासपोर्ट व अन्य पत्रावली बनाने में आरोपी हैं। इनके रहने की पुष्टि नहीं हो रही है। इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। किसी की संलिप्ता पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here