हरियाणा में व्यवसायिक हुक्का बार पर प्रतिबंध

करनाल: हरियाणा में नशे के खिलाफ शुरू हुई साइक्लोथॉन का सीएम सिटी करनाल में समापन हो गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई बड़े ऐलान किए हैं. नशे पर रोक लगाने के लिए बड़ा ऐलान करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के सभी व्यवसायिक हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. हालांकि सीएम ने यह भी कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल होने वाले परंपरागत हुक्के पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा.

पुलिसकर्मियों के लिए छुट्टी का ऐलान- इसके अलावा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान 25 दिनों तक अथक प्रयास करने वाले पुलिसकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए घोषणा की है कि सभी 250 प्रतिभागी कर्मियों को डीजीपी हरियाणा से क्लास-1 प्रशस्ति प्रमाण पत्र मिलेगा. साथ ही इस रैली में लगातार ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को 5 दिन की छुट्टी देने का ऐलान भी सीएम की ओर से किया गया.

मैं घोषणा करता हूं कि नशे वाले जितने भी व्यावसायिक हुक्का बार हैं, इन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. हम प्राचीन संस्कृति के लोग भी हैं. गांव में जो परंपरागत हुक्के होते हैं जिसका सेवन बुजुर्ग करते हैं, उसके ऊपर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा. हमारा बड़ा भाई पंजाब नशे से बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. हम पंजाब की जनता से अनुरोध करते है कि नशे जैसे भयंकर विष को खत्म करने के लिए कार्य करें. हम भी सहयोग करेंगे. नशा खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार तकनीक के माध्यम से नशा करने वाले और कराने वालों का डेटा एकत्रित कर रही है. मनोहर लाल, मुख्यमंत्री

सीएम ने कहा कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य पूरे हरियाणा को ड्रग फ्री बनाना है. इसी को लेकर 25 दिन तक हरियाणा में साइक्लिस्ट गए. लोगों ने उनका साथ दिया. करीब 250 से ज्यादा साइक्लिसिट ऐसे थे जो पूरी यात्रा में साथ थे. सीएम मनोहर लाल ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि केवल यात्रा निकालने से लक्ष्य पूरा नहीं होगा, नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाना पड़ेगा. साथ ही उनका इलाज करवाना पड़ेगा जो नशे में फंस गए हैं.

घर की रजिस्ट्री के साथ मिलेगी साइकिल- साइकिल चलन को बढ़ावा देने और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए मनोहर लाल ने यह भी घोषणा की है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और व्यक्तियों को आवास सुविधाएं प्रदान करने वाला कोई भी लाइसेंस प्राप्त बिल्डर संपत्ति रजिस्ट्री के साथ संपत्ति के मालिक को एक साइकिल उपहार में देगा. ऐसे मामलों में जहां लाभार्थी के पास पहले से ही साइकिल है, एचएसवीपी या बिल्डर साइकिल के बदले में 3000 रुपये देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here