सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक, इस्तेमाल करने पर लगेगा भारी जुर्माना

राजधानी लखनऊ में एक जुलाई से व्यवस्था व सुविधा से जुड़े कई बदलाव हो गए हैं। इनका सीधा असर आमजन पर पड़ेगा। कुछ बदलाव राहत देने वाले हैं तो कुछ मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं। जानिए क्या है खास:

सिंगल यूज पॉलिथीन प्रतिबंधित
सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग एक जुलाई से नहीं किया जा सकेगा। यह प्रतिबंध 19 तरह की सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया गया है। अब इनका इस्तेमाल करते पाए जाने पर 25 हजार रुपये तक जुर्माना लगेगा। प्रतिबंध को लेकर नगर निगम प्रशासन तीन जुलाई तक जागरूकता अभियान भी चलाएगा। कार्रवाई के लिए जोनल नोडल अधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं।

इतना लगेगा जुर्माना : 100 ग्राम तक पॉलिथीन मिलने पर 1000 रुपये, 101 ग्राम से 500 ग्राम तक 2000 रुपये, 501 ग्राम से एक किलो तक 5000 रुपये, एक से पांच किलो तक 10 हजार रुपये, पांच किलो से अधिक मिलने पर 25 हजार रुपये।

एलडीए के 25 हजार घरों की सफाई नगर निगम के जिम्मे
एक जुलाई से एलडीए की तीन महत्वपूर्ण कॉलोनियों जानकीपुरम सेक्टर जे, जानकीपुरम विस्तार एवं गोमतीनगर विस्तार के लगभग 25 हजार घरों से कूड़ा उठाने और इलाके की सफाई का जिम्मा नगर निगम का हो जाएगा। इसमें 15 हजार घर जानकीपुरम सेक्टर जे, जानकीपुरम विस्तार और 10 हजार घर व फ्लैट गोमतीनगर विस्तार के शामिल हैं। इस संबंध में एलडीए एवं नगर निगम के बीच जून के पहले हफ्ते में ही समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हो गए थे।

चारबाग स्टेशन पर खरीदिए लखनवी चिकनकारी के उत्पाद
वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत एक जुलाई से चारबाग रेलवे स्टेशन पर लखनवी चिकनकारी के उत्पाद बिक्री के लिए मौजूद रहेंगे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन समेत लखनऊ मंडल के 11 स्टेशनों पर 15 दिनों के लिए लोकल सामानों की बिक्री के लिए स्टाल लगेंगे।

आठ ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा होगी बहाल

रेलवे प्रशासन एक जुलाई से 15069/70 ऐशबाग गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15053/54 लखनऊ जंक्शन छपरा एक्सप्रेस, 15083/84 उत्सर्ग एक्सप्रेस, 15077/78 गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस में बेडरोल की सुविधा बहाल कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे की शेष 10 ट्रेनों में भी जल्द ही यह सुविधा बहाल होगी।

31 अगस्त तक प्रभावित रहेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
परिचालन संबंधी कारणों से त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन एक जुलाई से 31 अगस्त तक प्रभावित रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पीके सिंह ने बताया कि सिंगरौली टनकपुर शक्तिनगर के बीच चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस दो महीने तक टनकपुर से सिंगरौली और शक्तिनगर की जगह चोपन तक जाएगी। सिंगरौली व शक्तिनगर से चोपन के बीच ट्रेन निरस्त रहेगी।

आज से अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त
उत्तर मध्य रेलवे के वीरागंना लक्ष्मीबाई जंक्शन से कानपुर सेंट्रल रेलवे सेक्शन के पामा, रसूलपुर गोवामऊ, भीमसेन स्टेशनों के बीच डबलिंग के कार्य के चलते एक व आठ जुलाई को अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस तथा  चार व 11 जुलाई को दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन ट्रेनें निरस्त रहेंगी। दूसरी ओर एक से 14 जुलाई तक ग्वालिर बरौनी एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी। वहीं चार व 11 जुलाई को चलने बरौनी एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी बदले रूट से चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here