‘वीर सावरकर सेतु’ के नाम से जाना जाएगा बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक: महाराष्ट्र सीएम

मुंबई। वीर सावरकर जयंती के दिन महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि राज्य की सरकार ने सावरकर जयंती को वीर सावरकर गौरव दिन के रूप में मनाने का फैसला किया है। सरकार ने बांद्रा-वर्सोवा समुद्र सेतु का नाम करण भी वीर सावरकर के नाम पर करने का फैसला किया है। अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को वीर सावरकर वीरता पुरस्कार देने का फैसला भी किया गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकशाही का पवित्र मंदिर का लोकार्पण वीर सावरकर की जयंती के एतिहासिक दिन पर हुआ है। यह सभी लोगों के लिए एतिहासिक घटना थी। देश के 140 करोड़ लोग इसमें सहभागी बने और इसमें सभी लोगों को हिस्सा लेना चाहिए था। उनका इशारा विपक्षी दल की तरफ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here