कथोड़ा में बारातियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मृत्यु

मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना इलाके कथोड़ा गांव में बुधवार की दोपहर को भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब स्टेरिंग फेल होने पर बारातियों से भरी बस खड़े ट्रोले में जा घुसी, वही इस हादसे में मौके पर 2 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 10 बाराती घायल हो गए, वही हादसे पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बस में फंसे बारातियों को निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, वही हादसे के दौरान बाराती बस में 60 से ज्यादा बराती मौजूद थे।


जहाँ बुधवार की दोपहर को भोपा के टिकरी गांव से रामराज गांव जा रही बारातियों से भरी प्राईवेट बस का स्टेरिंग फेल हो जाने से भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब 60 से ज्यादा बारातियों से भरी बस कथोड़ा गांव के पास बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने पर अनियंत्रित होकर खाली ट्रोले से जा टकराई, हादसा इतना भीषण हुआ कि मौके पर ही बारातियों की चीख-पुकार मच गई और इस हादसे में मौके पर ही नीसु व आत्मा नाम के 2 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई तो जबकि हादसे में 10 से ज्यादा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बस में फसे दर्जनों बारातियों को ग्रामीणों की मदद से निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां उनका इलाज चल रहा है, 6 बारातियों को गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया, वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here