बरेली: कांवड़ियों पर पथराव के मामले में ग्राम प्रधान समेत पांच हिरासत में

बरेली। गांव परगवां में कांवड़ियों के डीजे की आवाज कम कराने की कोशिश पर शुरू हुआ विवाद तूल पकड़ गया। नोकझोंक के बीच जबरन कांवड़ियों का जनरेटर बंद कर उन पर पानी फेंकने और पथराव करने पर माहौल गरमा गया। कुछ कांवड़ियों से मारपीट भी की गई।

इससे गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए आगे बढ़ने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने ग्राम प्रधान शकीना समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें आगे बढ़ाया।

लखौरा गांव के प्रधान राजेंद्र के नेतृत्व में करीब सवा सौ कांवड़ियों का जत्था शुक्रवार को गंगाजल लेने कछला रवाना हुआ था। यह जत्था पड़ोस के गांव परगवां से गुजरा तो ग्राम प्रधान शकीना के घर के सामने कुछ लोगों ने कांवड़ियों से डीजे की आवाज कम करने को कहा। इस पर कहासुनी के बीच परगवां के लोगों ने जबरन डीजे का जेनरेटर बंद कर दिया। इस पर विवाद शुरू हो गया। इसी बीच ग्राम प्रधान के घर की छत से कुछ लोगों ने कांवड़ियों पर पानी फेंक दिया और पथराव भी किया। 

कुछ कांवड़ियों ने इस पर विरोध जताया तो उनके साथ मारपीट कर दी गई। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक आगे बढ़ने से इन्कार कर दिया। कुछ ही देर में एसपी सिटी रवींद्र कुमार और कई थानों की पुलिस परगवां पहुंच गई।

पुलिस के समझाने के बावजूद कांवड़िये आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक आगे न बढ़ने पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान शकीना और उनके ससुर इश्तियाक समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाना कैंट भेज दिया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में कांवड़ियों को आगे रवाना किया गया।

लोगों को समझाकर मामला शांत कर दिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। कांवड़ियों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
– सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here