बरेली: सेना का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार

बरेली में एसटीएफ की टीम ने बजरंग ढाबे के पास से अंकित चौधरी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी सहारनपुर का रहने वाला है। पूछताछ में पता लगा है कि वह लोगों को सेना का अधिकारी बताकर नौकरी लगवाने और अपनी मजबूरी बताकर ठगी करता था। उसके पास से फोटो मिला है, जिसमें वह सेना की वर्दी पहने हुए है। आरोपी अब तक कई लोगों से ठगी कर चुका है। कई दिनों से उसके बारे में सूचना मिल रही थी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकित चौधरी ने पूछताछ में बताया कि सेना की वर्दी पहन उसने कुछ समय पहले फोटो खिंचवाया था। सेना की वर्दी में फोटो को लोगों को दिखाकर अपनी मजबूरी बताकर झूठ बोलकर रुपये लेता था। कुछ समय पहले विकास भवन गेट के पास जन सेवा केंद्र के मालिक से 5000 रुपये की ठगी की थी। शुक्रवार को भी वह जन सेवा केंद्र पर गया था। उसने जन सेवा केंद्र के मालिक से झूठ बोलकर रुपये मांगे थे। उसने रुपये देने से मना कर दिया था। इस बात पर उससे कहासुनी व गाली गलौज हो गई थी। शनिवार को जब आरोपी अपने घर जा रहा था, उसी वक्त एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया। कुछ समय पहले आरोपी ने आगरा के एक पुलिसवाले को अपनी बातों में फंसाकर उससे झूठ बोलकर रुपये ठग लिए थे। आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उसके खिलाफ सहारनपुर में भी मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से नकदी, एपल कंपनी का फोन, आधार कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद हुआ है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here