बरेली की महिला को सीतापुर ला पेट्रोल डालकर फूंका, हालत गंभीर, लखनऊ ट्रामा में भर्ती

सीतापुर,  उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास सोमवार रात बाइक सवार दो युवकों ने बरेली से एक युवती को 60 किमी दूर लाकर रात के अंधेरे में जिंदा जलाने की कोशिश की।

जल रही युवती की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो आरोपित बाइक से फरार हो गए। युवती को लेकर ग्रामीण कस्बे की सीएचसी पर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। बाद में उसे गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

सीतापुर जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर लगे डॉक्टर पीके वर्मा के मुताबिक युवती करीब 40 से 45 फीसद जली है। उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सीतापुर एसपी आरपी सिंह ने कहा कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा लिखा जा रहा है।

आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गईं हैं। इनमें एक टीम बरेली, दो शाहजहांपुर और दो टीमें स्थानीय स्तर पर काम कर रही हैं।

इससे पहले पुलिस के सामने युवती ने बयान देते हुए अपना नाम और पता भी बताया है। पुलिस को दी सूचना के अनुसार वह बरेली के कंचनपुर गांव की है। उसने यह भी बताया कि उसे शाहजहांपुर के रोजा निवासी कौशल सिंह और प्रकाश सिंह बाइक पर बिठाकर कपड़े दिलाने के बहाने लाए थे। उसे नीयत पर शक हुआ तो बाइक से रास्ते में कई जगह कूदने का प्रयास भी किया।

बाइक सवार युवकों ने रोजा से करीब 60 किमी दूर युवती को पिसावां थाना क्षेत्र के ससुर्दीपुर गांव के बाहर नलकूप के पास लाकर रात के 11:30 बजे के दौरान पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। युवती की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़े। उन्होंने ही आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here