बरेली: होटल कर्मियों द्वारा युवक की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली कैंट के सदर बाजार में तंदूरी रोटी के विवाद में रविवार करीब 11 बजे सनी (30) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । उसने अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए मशाल होटल में 150 रोटी का ऑर्डर दिया था। मगर होटल मालिक जीशन ने 40 रोटी देने के बाद फोन कर और रोटी देने से मना कर दिया। इसके बाद सनी अपने दोस्त बबलू उर्फ प्रजय के साथ होटल पहुंचा। यहां होटल मालिक और सनी के बीच विवाद हो गया। इस पर जीशान और उसके चचेरे भाइयों मुजीब, वाहिद और होटल के अन्य कर्मचारियों ने सनी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुजीब, वाहिद और जावर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जीशान समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन कई आरोपी अब तक फरार हैं।

Bareilly Murder

फफक कर बोले पिता, अब इस दिन करना पड़ेगा श्राद्ध
मेरे लाल के जन्मदिन पर ही अब हर साल मुझे उसका श्राद्ध करना पड़ेगा। यह बोल एसपी सिटी रविंद्र कुमार के सामने मृतक सनी के पिता योगराज
कहते हुए बिलख पड़े। इसके बाद एसपी सिटी ने ही अपने कंधे का सहारा देकर उन्हें शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

Bareilly Murder

पिता योगराज के मुताबिक छह बजे 40 रोटी लाने के बाद साढ़े सात बजे सनी ने अपने जुड़वा बेटे लव, कुश और बेटी अनन्या, पत्नी रेनू समेत परिवार और दोस्तों के साथ बर्थ-डे केक काटा था। इसी दौरान उसकी मौत के बुलावे का फोन रोटी न देने की शक्ल में आ गया। इस पर गुस्से में बेटा सनी घर से जाने लगा तो दोस्त बबलू उसके साथ चला गया।

Bareilly Murder
Bareilly Murder

थाने के पीछे वारदात पर पुलिस बेखबर
जहां सनी की हत्या हुई उसके ठीक पीछे ही थाना कैंट है। इसके बाद भी पुलिस को इस पूरे मामले की एक घंटे तक जानकारी तक नहीं थी। मौके पर पहुंचे परिजन सनी और उसके दोस्त को कैंट थाने लेकर पहुंचे तो भी पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया। परिजन का आरोप था कि पार्षद हमीद का नाम सामने आने पर पुलिस ढीली पड़ गई।

बर्थडे मनाते हुए सनी

सनी की हत्या के बाद पूरे दिन बंद रहा तनाव में डूबा सदर बाजार
आपको बता दें कि बरेली में सनी हत्याकांड के बाद कैंट के सदर बाजार में भारी तनाव का माहौल है। सोमवार को पूरे दिन बाजार बंद रहा। माहौल में गरमाहट के बीच हालात बिगड़ने की आशंका देखते हुए चार थानों के फोर्स के साथ भारी तादाद में पीएसी तैनात की गई है। 

मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी

रविवार रात करीब 11 बजे सदर बाजार में कैंट मशाल नाम से होटल चलाने वाले जीशान और उसके परिवार के लोगों ने अपने बर्थडे पर रोटी लेने आए पड़ोस के गांव चनेहटा में रहने वाले 30 वर्षीय सनी की लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी थी। 

Bareilly Murder

9 of 10Bareilly Murder – फोटो : अमर उजालामृतक और हत्यारोपियों के अलग-अलग संप्रदाय का होने की वजह से इस घटना के बाद सदर बाजार में रविवार रात से ही भारी तनाव फैल गया। सोमवार सुबह बाजार खुलना शुरू हुआ लेकिन घटना की जानकारी आम होने के बाद ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। इससे इलाके में तनाव और बढ़ गया।

Bareilly Murder

हालात बिगड़ने की आशंका से कैंट का पुलिस फोर्स थाने से निकलकर सड़कों पर आ गया। उच्चाधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद थाना प्रेमनगर, किला और सुभाषनगर के फोर्स के साथ पीएसी को भी तैनात कर दिया गया। देर शाम तक दुकानें नहीं खुलीं। लिहाजा पूरे इलाके में सन्नाटा छाया रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here