बठिंडाः बादल रोड पर किसानों की बस हुई दुर्घटना का शिकार, 15 घायल और 2 की हालत गंभीर

मंगलवार को रात 9 बजे के गांव बादल से किसानों को लेकर मानसा के गांव किशनगढ़ जा रही एक बस रोड पर खड़े ट्राले में पीछे से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 50 के करीब किसानों में 15 किसान जख्मी हो गए, जिसमें दो गंभीर हैं। घायल किसानों को आसपास से गुजर रही गाड़ियों ने बठिंडा के सरकारी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।

कृषि ऑर्डिनेंस के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गांव बादल में पिछले आठ दिनों से धरने पर बैठे किसानों का मंगलवार देर शाम धरना समाप्त कर दिया गया था और सभी किसान अपने-अपने संसाधनों से वापस लौट रहे थे। 50 किसानों से भरी एक प्राइवेट बस बादल रोड पर खड़े ट्राले से पीछे से टकरा गई।

इसमें 15 के करीब किसान जख्मी हो गए जिनको तुरंत सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। डीएसपी (ग्रामीण) दविंदर सिंह ने बताया बादल रोड पर दो ट्राले सड़क के बीच खड़े थे, वही गांव बादल से आ रही किसानों से भरी बस अचानक एक ट्राले से पीछे से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here