बठिंडा: मिनी सचिवालय के सुविधा केंद्र में लाखों की चोरी, नकदी लेकर फरार हुए चोर

बठिंडा में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले मिनी सचिवालय में स्थित एसएसपी और डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के नाक तले चोरों ने सुविधा केंद्र से लगभग दस लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली। चोर जाते समय सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को अपने साथ ले गए। 

घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। घटना के बारे में शनिवार को तब पता चला जब सुविधा केंद्र कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में माना जा रहा कि किसी जानकार ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पूरे स्टाफ को एक जगह इकट्ठा कर लिया है। डीएसपी सिटी टू गुरप्रीत सिंह सभी से पूछताछ कर रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार मिनी सचिवालय में जहां एसएसपी और डिप्टी कमिश्नर का कार्यालय है, वहीं नजदीक में सुविधा केंद्र है। शुक्रवार के अलावा बाकी दिनों की जो दस लाख से अधिक नगदी थी, उसको बैंक में जमा करवाने के लिए सुविधा कर्मी गए थे, लेकिन एरर आने की वजह से शुक्रवार को यह रकम जमा नहीं हो पाई। इस पर सुविधा केंद्र कर्मी रकम को वापस ले आए। इस पैसे को सुविधा केंद्र के लॉकर में ही रखा गया था। शुक्रवार देर रात किसी जानकार ने ही यह नगदी चोरी कर ली और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। एसएसपी गुलनीत खुराना का कहना था कि पुलिस उक्त पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here