बीसीसीआई ने जारी की खिलाड़ियों की लिस्ट, ईशान-अय्यर कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

बीसीसीआई की तरफ से साल 2023-24 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई लिस्ट जारी कर दी गई है। इस कॉन्ट्रैक्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने अपने A+ कांट्रेक्ट को दोबारा हासिल किया है। जबकि स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल समेत श्रेयस अय्यस और ईशान किशन को बोर्ड ने कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया है।

कहा जा रहा है कि, ईशान किश और श्रेयस अय्यर को बोर्ड की नाफरमानी करने की सजा भुगतनी पड़ रही है। 

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट

ग्रेड A+ – रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा

ग्रेड A – आर अश्विन, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, शुबमन गिल और हार्दिक पंड्या।

ग्रेड B – सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।

ग्रेड C – रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार। 

वहीं बोर्ड ने तेज गेंदबाजों को अलग से कॉन्ट्रैक्ट देने की सिफारिश की है। जिसमें आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा। 

गौरतलब है कि, ग्रेड ए खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ जबकि ग्रेड ए प्लेयर को तीन करोड़ रुपये मिलते हैं। ग्रेड सी खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here