बिकिनी हो या हिजाब- मर्जी से पहनना महिलाओं का हक: प्रियंका

कर्नाटक के स्कूल और कॉलेजों में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर आने से तेज हुए विवाद में प्रियंका गांधी ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर कहा कि चाहे बिकिनी हो, घूंघट हो, जीन्स हो या हिजाब हो. महिलाओं को संवैधानिक हक है कि वे जो पहनना चाहती हैं पहन सके. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं को यह अधिकार संविधान ने दिया है. महिलाओं का उत्पीड़न बंद करें. 

इससे पहले कर्नाटक में फैले हिजाब विवाद को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. हिजाब विवाद के पीछे कांग्रेस का हाथ बताते हुए कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट किया, ‘हम कहते रहे हैं कि हिजाब विवाद के जन्म के पीछे कांग्रेस का हाथ है. हाईकोर्ट में हिजाब के पक्ष में तर्क देने वाला एक वकील कांग्रेस का कानूनी प्रकोष्ठ का प्रतिनिधि है. क्या हमें यह कहने के लिए एक और उदाहरण की जरूरत है कि कांग्रेस इस दिशा में काम कर रही है.’

हिजाब विवाद के पीछे कांग्रेस, बीजेपी का निशाना

हिजाब विवाद के पीछे कांग्रेस है. क्योंकि उसके लीगल सेल के प्रतिनिधि अदालत में मामले के पक्ष में खड़े हैं. बीजेपी के इस आरोप पर वकील देवदत्त कामत ने कहा, ‘मैं सौभाग्य से एक स्वतंत्र देश में रहता हूं. एक वकील के रूप में, मैं किसी भी मामले में पेश होता हूं और बहस करता हूं जिसमें मुझे निर्देश दिया जाता है. कोई तीसरा पक्ष और कोई राजनीतिक दल मेरे इस चयन पर सवाल नहीं उठा सकता है!’

‘हिजाब विवाद में ज्ञान नहीं मजहब की तलाश’

दूसरी ओर बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने भी इस मामले में कहा कि हम कर्नाटक में जो कुछ भी देख रहे हैं वह ज्ञान की तलाश के अलावा और सब कुछ है. मजहब के नाम पर युवा लड़कियों को शिक्षा के बजाय हिजाब चुनने के लिए कहा जा रहा है. हिजाब विवाद पर आज कर्नाटक हाई कोर्ट में दोपहर ढाई बजे सुनवाई होने वाली है. राज्य सरकार ने तीन दिनों के लिए स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा सरकार ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here