बोर्ड परीक्षाओं से पहले, पीएम मोदी ने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ किताब का नया संस्करण किया जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किताब ‘एग्जाम वारियर्स’ का नया संस्करण जारी किया। किताब के नए संस्करण की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि एग्जाम वारियर्स का ताजा संस्करण छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बहुमूल्य इनपुट से समृद्ध है। एग्जाम वारियर के नए संस्करण की बात करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि जैसे ही परीक्षा का मौसम शुरू होता है, मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि एग्जाम वारियर्स का नया संस्करण अब उपलब्ध है।

पुस्तक में नए मंत्र और कई रोचक गतिविधियां हैं। पुस्तक परीक्षा से पहले तनाव-मुक्त रहने की आवश्यकता की पुष्टि करती है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि एग्जाम वारियर्स के नए संस्करण में पर्याप्त नए हिस्से जोड़े गए हैं जो विशेष रूप से अभिभावकों और शिक्षकों को पसंद आएंगे। प्रधानमंत्री ने कई ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एग्जाम वारियर्स का नया संस्करण अब उपलब्ध है। मोदी ने कहा कि इसमें छात्रों और अभिभावकों के लिए कई इंटरैक्टिव गतिविधियां हैं क्योंकि एग्जाम वारियर्स के नए संस्करण को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से मूल्यवान जानकारी के साथ समृद्ध किया गया है। इसमे नए भागों को जोड़ा गया है जो विशेष रूप से अभिभावकों और शिक्षकों को बेहद पंसद आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here