बंगाल: सीआईडी ने मछली विक्रेता के आवास से 1.4 करोड़ रुपये नकद जब्त किये

पश्चिम बंगाल के मालदा के गाजोल इलाके में कारोबारी जय प्रकाश साहा के आवास पर सीआईडी ने छापेमारी की। यहां से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है। सीआईडी विशेष अधीक्षक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने घर में काफी नकदी रखी है, जो नशीले पदार्थों की तस्करी के एक मामले से जुड़ा है। आगे की जांच चल रही है। 

दरअसल, पश्चिम बंगाल आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने रविवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक मछली विक्रेता के घर पहुंची। यहां छापेमारी के दौरान करीब 1.4 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धन के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने छापेमारी के दौरान मौजूद मछली विक्रेता जयप्रकाश साहा के गजोल आवास से नकदी जब्त की। उन्होंने कहा कि कुल राशि 1,39,03,000 रुपये थी। अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या साहा नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था, क्योंकि यह क्षेत्र भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here