गुरदासपुर: एक लाख 94 हजार की जाली मुद्रा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

घर में प्रिंटर की मदद से भारतीय मुद्रा छापने वाले को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। उसके पास जाली मुद्रा, प्रिंटर, कटर और अन्य सामान मिला है। मामला पंजाब के गुरदासपुर जिले का है। थाना धारीवाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। सीआईए स्टाफ के एएसआई रणजीत सिंह, एएसआई हरजीत सिंह, एएसआई अमरीक सिंह और एएसआई सरवण सिंह शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना के आधार पर आरोपी बलदेव सिंह उर्फ देबा निवासी पसनावाल के डेरे की ओर जाने वाले रास्ते में नाकेबंदी कर मोटरसाइकिल के साथ काबू किया गया।

इस दौरान आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जैकेट की जेब से प्लास्टिक का लिफाफा बरामद हुआ। इसमें 100-100 के 298 नोट मिले हैं। पूछताछ करने पर आरोपी के घर से 500-500 रुपये के 37 जाली नोट मिले हैं। 2000-2000 के 73 जाली नोट भी मिले हैं। जाली नोटों की कुल रकम 194, 300 रुपये बनती है। इसके अलावा आरोपी से जाली नोट बनाने का सामान, एक प्रिंटर, एक टेप, सफेद कागज, एक कैंची, एक स्केल, एक पुराना गत्ता और एक कटर बरामद हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here