बीईओ के 309 पदों का अंतिम चयन परिणाम घोषित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम घोषित कर दिया है। बीईओ के सभी 309 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। बीईओ की मुख्य परीक्षा पिछले साल छह दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 4182 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट एवं सूचना बोर्ड पर भी उपलब्ध है।

आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार परीक्षा का परिणाम पूरी तरह से औपबंधिक है। सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र आदि के सत्यापन के बाद नियुक्ति की संस्तुति शासन को प्रेषित की जाएगी। सत्यापन के बारे में अलग से सूचना जारी की जाएगी।

परिणाम में सम्मिलित उत्तर प्रदेश के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम उच्च न्यायालय में दाखिल अपील में पारित अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। परीक्षा के प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कटऑफ अंक की सूचना नियुक्ति की संस्तुति प्रेषित करने के बाद आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। इस बारे में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रार्थनापत्र प्रेषित न किए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here