सावधान: 5 राज्यों के 80 हजार से ज्यादा बच्चे संक्रमित, बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है साल 2021 वाला कोरोना

देशभर में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना महामारी की ये दूसरी लहर अब बच्चों के लिए भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. देश के 5 राज्यों में 80 हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इन पांच राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है.

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 60,684 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें 5 साल से कम उम्र के 9 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 3,004 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं और यहां पांच साल से कम उम्र के 471 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली में 2,700 से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें 5 साल से कम उम्र के 411 बच्चे शामिल हैं.

उधर कर्नाटक में 7,327 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें पांच साल से कम उम्र के 871 बच्चे शामिल हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 5,950 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें पांच साल से कम उम्र के 922 बच्चे शामिल हैं. ये सभी अप्रैल महीने के पहले हफ्ते तक के आंकड़े हैं. 2021 में बच्चों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. बच्चों में माइल्ड या मॉडरेट लक्ष्ण आ रहे हैं. पिछली बार बिना लक्षण वाले बच्चे ज्यादा थे. टीवी9 भारतवर्ष के कोरोना वॉर कॉन्कलेव में बात करते हुए एक्सपर्ट्स ने ये बताया है.

देश में पिछले 24 घंटों में 1,501 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते जान गई है. साथ ही  2 लाख 61 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दिन के 2.34 लाख के मुकाबले करीब 11.5 फीसदी ज्यादा हैं. वहीं  सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here