सुनाम में विरोधियों पर बरसे भगवंत मान, कहा- पहले के सत्ताधारी परिवार पालते थे

मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को अपने गृहक्षेत्र सुनाम पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहले के सियासतदानों ने परिवार पाले हैं जबकि वे पंजाब पाल रहे हैं। माना ने कॉमेडी का तड़का लगाया और लूट के पैसे से बनी इमारतों पर जल्द ही बुलडोजर व जेसीबी चलाने का दावा किया। सीएम मान ने चीमां मंडी में तीस बैड के सरकारी अस्पताल का नींव पत्थर भी रखा।

शनिवार को सुनाम के चीमां में पहुंचे मुख्यमंत्री मान ने कहा कि लूट के पैसे से बनी इमारतों, फार्म हाऊस या होटलों की नींव खोदकर एक एक पैसा वसूला जाएगा और पंजाब के विकास पर लगाया जाएगा। आने वाले समय में लूट मचाने वालों पर ऐसा हाथ डाला जाएगा कि किसी ने सोचा नहीं होगा। ऐसा वही कर सकता है जो खुद ईमानदार हो। बड़े बड़े घपलों की फाइलें उनके पास हैं।

इमोशनल कार्ड खेलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संगरूर ने इंकलाब की शुरुआत की है। इसे अंजाम तक पहुंचाने की जरूरत है। सुनाम तो उनके लिए ऐसे है जैसे बेटी के लिए उसका मायका होता है। संगरूर ने कभी उनका दिल नहीं तोड़ा है। फिर उनके प्यार की जरूरत है। मान ने कहा कि जिंदगी में कभी सोचा नहीं था कि मुख्यमंत्री बन जाऊंगा। जनता ने ताकत दी है और जनता की भलाई के लिए काम कर रहा हूं। 

गैस सिलेंडर का दाम कम होने करने पर चुटकी लेते हुए मान ने कहा कि यह तो पीएम मोदी ने सरकार जाते जाते शगुन दिया है। मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ से केंद्र सरकार की ओर से रोका गया पंजाब का पैसा लाने को कहा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित विधायकों का परिचय, विरोधी दलों के बड़े चेहरों को हराने वालों का हवाला देकर दिया। इस मौके पर सेहत मंत्री बलवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, विधायक नरिंदर कौर भराज, विधायक वरिंदर गोयल उपस्थित रहे। 

सीएम मान ने 869 करोड़ की विकास परियोजनाओं का नींव पत्थर रखा 
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को संगरूर में 869 करोड़ की लागत की विकास परियोजनाओं का नींव पत्थर रखा। शनिवार को सुनाम के चीमां मंडी में पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीस बिस्तर की क्षमता वाले सरकारी अस्पताल का नींव पत्थर रखा। कौहरियां के सरकारी अस्पताल के नवीनीकरण का आगाज किया। 

जेबी रिसोर्ट में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनाम की चीमां मंडी में अस्पताल बनाना उनके एजेंडे में था। कोहरियां और धूरी में भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बनेंगे। पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में डाक्टर, मरीज को एक भी दवा बाहर से नहीं लिखेंगे। 829 आम आदमी क्लीनिक में एक करोड़ से ज्यादा मरीजों का इलाज हो चुका है। एसएसएफ योजना के तहत दुर्घटना के सात मिनट के भीतर टीम पहुंच रही है। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के 138 खूनी मोड़ दुरुस्त करेंगे। इसमें सुनाम चीमां सड़क का मोड़ भी शामिल है। अगले 6 महीने में पंजाब के लोगों की मजबूरी को मर्जी में बदल देंगे। लोग चाहें तो सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज करवाएं। शिक्षा चाहें तो सरकारी या निजी स्कूल में हासिल करें। विश्व स्तरीय शिक्षा व सेहत प्रबंध किए जा रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here