भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने रोहित वेमुला की मां से की मुलाकात

हैदराबाद: भारत जोड़ो यात्रा को शुरू हुए 54 दिन हो गए हैं. 55वें दिन यात्रा तेलंगाना राज्य के हैदराबाद से गुजर रहा है. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  (Rahul Gandhi meets Rohit Vemula’s mother) ने दिवंगत दलित छात्र रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला से मुलाकात की.

रोहित ने साल 2016 में कथित रूप से खुद को दलित होने के नाते प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा कर ख़ुदकुशी कर ली थी.

रोहित की मौत के बाद देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे.

मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा है कि, ‘रोहित वेमुला, सामाजिक भेदभाव और अन्याय के विरुद्ध मेरे संघर्ष का प्रतीक है, और रहेगा. रोहित की माताजी से मिल कर, यात्रा के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे कदमों को नया साहस, और मन को नई शक्ति मिली.

रोहित की मां राधिका ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारत जोड़ो यात्रा के प्रति अपना समर्थन जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here