भवानीपुर ने फिर चुना ममता को अपना प्रतिनिधि

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के हाथों पराजित होने के बाद ममता बनर्जी ने भवानीपुर से विधानसभा उपचुनाव में रिकार्ड मतों से जीत हासिल की हैं. ममता बनर्जी ने बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को पराजित किया. कुल 21 राउंड की मतगणना हुई.  ममता बनर्जी ने 58 हजार, 832   मतों से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को पराजित किया. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने भवानीपुर से हैट्रिक जीत हासिल की.

बता दें कि ममता बनर्जी पिछले दो चुनाव वह अपने घर की सीट भवानीपुर से जीतती रही हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ीं थीं और वह शुभेंदु अधिकारी के हाथों पराजित हुई थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली थी और टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत हासिल की थी और ममता बनर्जी तीसरी बार सीएम बनी थीं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की तीन सीटों भवानीपुर, समशेरगंज और जंगीपुर में उपचुनाव हुए थे. भवानीपुरी में जीत के साथ ही इन दोनों विधानसभा सीटों पर टीएमसी की बढ़त बनी हुई है. ममता बनर्जी की जीत की बढ़त के बाद से ही कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के कार्यालय सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में जश्न शुरू हो गया है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर विजय जुलूस नहीं निकाले जाएं. इसे लेकर राज्य सरकार कदम उठाए, हालांकि इसके बाद ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि कोई विजय जुलूस नहीं निकाले.

2021 में इस सीट पर टीएमसी के शोभनदेब चट्टोपाध्याय लड़े थे. शोभनदेव को 73,505 वोट मिले थे. यह कुल वोट का 57.71 फीसदी था. वहीं बीजेपी की रुद्रानी घोष को 44,786 वोट मिले जो 35.16 फीसदी था. कांग्रेस का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा. उनके प्रत्याशी मो. शादाब खान को महज 5,211 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था. हालांकि शोभनदेब ने ममता बनर्जी के लिए इस सीट से इस्तीफा दे दिया था और उनके इस्तीफे के कारण ही भवानीपुर में उपचुनाव हुए हैं. इसके पहले ममता बनर्जी दो बार भवानीपुर से चुनाव जीत चुकी हैं. साल 2011 में सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी ने भवानीपुर से ही उपचुनाव जीत कर विधानसभा की सदस्य बनी थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here