भिवानी: इंटरनेट कनेक्ट करने जा रहे आईटीआई के विद्यार्थियों का एक्सीडेंट, 1 की मौत, 3 घायल

हरियाणा के हिसार के हांसी के साथ लगती भिवानी जिले की सीमा में इंटरनेट चलाने जा रहे राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान (आईटीआई) के चार विद्यार्थियों का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में पुट्ठी मंगलखा निवासी करीब 20 वर्षीय छात्र दीपक की मौत हो गई और तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में गढ़ी निवासी करीब 22 वर्षीय सुमित कुमार, ढ़ाणी कुम्हारान निवासी 20 वर्षीय नरेश कुमार, पुट्ठी मंगलखा निवासी 19 वर्षीय रोहित शामिल है। दो घायलों का हांसी के नागरिक अस्पताल में ईलाज चल रहा है व घायल सुमित को हिसार रेफर कर दिया गया है।

सदर थाना पुलिस ने हांसी नागरिक अस्पताल में मृतक छात्र दीपक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। चारों छात्र ढ़ाणा कलां के पास गवर्नमेंट आईटीआई के कंप्यूटर ऑपरेटरिंग प्रोग्रेमिंग असीसटेंट(सीओपीए) ट्रेड के विद्यार्थी थे।

मौके से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 10 बजे चारों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर हांसी के साथ लगती भिवानी जिले की सीमा में जाकर इंटरनेट चलाने के लिए जा रहे थे। बाईक पुट्ठी मंगलखां निवासी छात्र दीपक चला रहा था। जब वे ढ़ाणा कलां गांव से बड़सी रोड पर पहुंचे तो किसी बेसहारा पशु ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से उनकी बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पीपल के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भंयकर थी कि चारों छात्रों को गंभीर चोटें आई। जिनमें सबसे ज्यादा चोट पुट्ठी मंगलखा निवासी दीपक को लगी। जिसने हांसी नागरिक अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here