भोपा: ग्राम सिकरी में सड़क पर दिखाई दिया तेंदुआ

मुजफ्फरनगर। भोपा क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर गश्त कर रही पुलिस की पीआरवी टीम को तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। तेंदुए की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, वहीं किसानों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। क्षेत्र के ग्रामीण सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी चौकी के अंतर्गत आने वाले चौधरी चरण सिंह मार्ग पर तेंदुए की आहट से लोगों में दहशत फैल गई । जानकारी के अनुसार देर शाम एक मैक्स चालक  सामान लेकर गंगनहर पटरी पर  भोपा की ओर आ रहा था, तभी उसे रास्ते में तेंदुआ दिखाई दिया, उसने मामले की सूचना गंगनहर पटरी पर गश्त कर रही पीआरवी 2232 पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी, जिस पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जैसे ही पुलिसकर्मियों की नजर तेंदुए पर पड़ी, तो एक पुलिसकर्मी ने उसकी वीडियो बना ली बुधवार को तेंदुए की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई, जिससे किसानों में दहशत का माहौल फैल गया। इससे पहले भी कई बार क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया है। कुछ वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र की नगर पंचायत भोकरहेड़ी में तेंदुआ शिकारियों के द्वारा लगाए गए शिकंजे में फंस गया था, तब वन विभाग द्वारा उसे रेस्क्यू कर देहरादून के जंगलों में ले जाकर छोड़ा गया था। वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी सिंहराज पुंडीर ने बताया कि घना जंगल होने के कारण इस स्थान पर तेंदुए की उपस्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता। वन विभाग की टीम द्वारा मामले की जानकारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here