भोपाल: घरवाले करवा रहे थे शादी, बच्ची चाहती थी पढ़ना, उठाया यह कदम

राजधानी भोपाल में नाबालिग के घर से भागने का मामला सामने आया है। बच्ची के घर वाले जबरदस्ती उसकी शादी करवाना चाहते थे लेकिन बच्ची अभी आगे पढ़ना चाहती थी, जब घर वाले नहीं माने तो उसने घर से भागने जैसा कदम उठा लिया। पुलिस ने अब नाबालिग को ढूंढकर घर वालों को सौंप दिया है। साथ ही घर वालों को समझाइश भी दी है। 

ये पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक महिला थाने के एएसआई अमर सिंह विमल को फोन पर सब्जी विक्रेता बबलू खान ने सूचना दी  कि जहांगीराबाद में एक बालिका संदिग्ध अवस्था में काफी देर से बाजार में बार बार घूम रही है। तभी ASI अमर सिंह विमल मामले की गंभीरता को समझते हुए वहां पहुंचे। उन्होंने बच्ची से नाम पता पूछा। बच्ची ने बताया कि घरवाले उसकी शादी कराने का बोल रहे हैं लेकिन वे अभी पढ़ना चाहती है, इसलिए घर से बिना बताये सहेली के यहां आ गई थीI 

गुमशुदगी का मामला था दर्ज
इसके बाद बच्ची को स्टाफ महिला थाना लेकर आया। यहां जानकारी सेट के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। बच्ची के संबंध में उसके निवास स्थल से संबंधी रातीबड़ थाने संपर्क किया गया। बच्ची के गुमशुदगी पर 363 भादवि का अपराध दर्ज किया गया था। महिला थाना की सूचना पर रातीबड़ थाना पुलिस बच्ची की मां तथा भाई के साथ पहुंची। बच्ची को उन्हें सुपुर्द किया गयाl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here