बिहार में मोतिहारी-गोपालगंज हाईवे पर बड़ा हादसा,बस पानी में पलटी

बिहार में बुधवार की रात बड़ा हादसा हो गया। मोतिहारी-गोपालगंज हाईवे पर कोटवा थाना के बेलवा माधव में बुधवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे सहरसा से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस पानी में पलट गई। जहां बस पलटी है वहां पानी भी जमा है। बस में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। कुछ लोग बस की खिड़की तोड़ बाहर निकले हैं। अगल-बगल में आबादी नहीं होने और अंधेरा के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। कोटवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। तेज बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। हालांकि पुलिस ने वहां क्रेन बुलाकर बस को बाहर खिंचने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार सहरसा में बस में 16 यात्री सवार हुए थे। बस मुजफ्फरपुर-पीपराकोठी होते हुए गोपालगंज के रास्ते दिल्ली जा रही थी। रास्ते में भी यात्री सवार हुए थे। मौके पर मौजूद बस से शीशा तोड़ कर निकले एक यात्री ने बताया कि बस में 76 लोग सवार थे। ज्यादतर गहरी नींद में थे। हालांकि कितने लोग जान बचाकर बाहर निकले हैं उसकी जानकारी ठीक-ठीक नहीं मिल सकी है। बस के निकलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

बाहर निकले लोगों में रामपुकार पंडित(घोमसन, सहरसा), गजेंद्र चौधरी (कोठिया, सहरसा), भवेश कुमार झा(सहरसा), अनिता कुमारी (भगवन, सहरसा), ममता देवी (हायाघाट, दरभंगा) शामिल हैं। सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल पर क्रेन को भेजा गया है। बस को खींच के बाहर निकाला जाएगा तभी मृतकों की संख्या पता चलेगी। बाहर निकले 15 लोग शीशा तोड़कर बाहर निकले हैं। उन्हें सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here