भारत की जीत से WTC में बड़ा बदलाव, द.अफ्रीकी टीम तीसरे स्थान पर लुढ़की

भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हरा दिया। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी घरेलू टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को दो दिनों में हरा दिया। इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया को काफी फायदा पहुंचा है, जबकि खुद ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है। इस पूरे सीजन ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार फॉर्म में दिखी है। फाइनल मुकाबला अगले साल जून में ओवल में खेला जाएगा।

पोजिशनटीमपॉइंट
पर्सेंट(%)
पॉइंट्स
1ऑस्ट्रेलिया75108
2दक्षिण अफ्रीका6072
3श्रीलंका53.3364
4भारत52.0875
5इंग्लैंड44.44112
6पाकिस्तान42.4256
7वेस्टइंडीज40.9154
8न्यूजीलैंड25.9328
9बांग्लादेश13.3316

भारत ने बांग्लादेश को चटगांव टेस्ट में 188 रन से हरा दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया। इन दोनों मैच से पहले भारतीय टीम चौथे और दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी। वहीं, दोनों मैचों के नतीजे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 76.92 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ शीर्ष पर काबिज है। वहीं, भारतीय टीम 55.77 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। 

दोनों मैचों के नतीजों के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 54.55 पॉइंट पर्सेंट के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। श्रीलंका 53.33 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ चौथे और इंग्लैंड 44.44 पॉइंट पर्सेंट के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं, पाकिस्तान की राह और मुश्किल हो गई है। टीम 42.42 पॉइंट पर्सेंट के साथ छठे स्थान पर है। बांग्लादेश से दोनों टेस्ट में हार से ही पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच पाती। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है। 

अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत और ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका को हराने से अब भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल में अंतिम-दो में जगह बनाने की राह आसान हो गई है। भारत को अब कुल मिलाकर पांच टेस्ट खेलने हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एक और टेस्ट के अलावा टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर टीम इंडिया सभी पांच मैच जीतने में कामयाब रहती है तो आसानी से फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा अंक तालिका

पोजिशनटीमपॉइंट
पर्सेंटेज
पॉइंट्स
1ऑस्ट्रेलिया76.92120
2भारत55.7787
3दक्षिण अफ्रीका54.5572
4श्रीलंका53.3364
5इंग्लैंड44.44112
6पाकिस्तान42.4256
7वेस्टइंडीज40.9154
8न्यूजीलैंड25.9328
9बांग्लादेश12.1216

वहीं, टीम इंडिया अगर इनमें एक भी टेस्ट गंवाती है तो उसे ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज पर निर्भर रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम जिस फॉर्म में है, दक्षिण अफ्रीका के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है। अगर ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहता है और भारत सभी पांच टेस्ट जीतता है तो आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के एक या दो टेस्ट जीतने पर टीम इंडिया की राह थोड़ी सी कठिन हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलनी है।ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, दूसरे स्थान के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टक्कर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2023 में इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछला फाइनल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हराया था और टीम चैंपियन बनी थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here