बाजार में बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 1062 अंक टूटा, निफ्टी 22 हजार के नीचे

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान बड़ी गिरावट दिखीा। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी इस दौरान 1.5% प्रतिशत तक टूट गए। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 1,062.22 (1.44%) अंकों की गिरावट के साथ 72,404.17 अंकों के स्तर पर जबकि निफ्टी 345.00 (1.55%) अंक टूटकर 21,957.50 के स्तर पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को बिकवाली के दबाव के बीच टूट गए। कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,130 अंक टूटकर 72,334.18 के निचले स्तर पर पहुंच गया। व्यापक बाजार निफ्टी50 370 अंक फिसलकर 19 अप्रैल के बाद पहली बार 22,000 से नीचे पहुंच गया।

गुरुवार के कारोबारी सत्र के बाद बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

जानकारों के मुताबिक लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर निवेशकों के बीच बढ़ी अनिश्चितता और तिमाही नतीजों में कंपनियों के प्रदर्शन से बाजार की धारणा प्रभावित हुई और यह टूट गया। उतार-चढ़ाव से जुड़ा इंडेक्स इंडिया VIX 6.5% बढ़कर 18.20 के स्तर पर पहुंच गया। इसमें लगातार 11वें सत्र में वृद्धि आई।

एनएसई के टाॅप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को करीब 7.3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये से घटकर 393.73 लाख करोड़ रुपये रह गया।

व्यापक बाजार का ऐसा रहा हाल


गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार दो शेयर मार्केट हैवीवेट एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी रहे। चौथी तिमाही में संतोषजनक नतीजे नहीं रहने के कारण एलएंडटी के शेयर गुरुवार को 6% तक टूट गए। गुरुवार के कारोबारी सत्र के बाद कंपनी के शेयर 197 अंक टूटकर 3,289.95 रुपये पर पर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ने से भी बाजार कमजोर हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here