एसटीएफ को बड़ी सफलता: गाजीपुर में हैंड ग्रेनेड के साथ छह गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने गाजीपुर में एक ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दो हैंड ग्रेनेड के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गाजीपुर जिले के गांव बंदीपट्टी डिहवा में कुछ लोग हैंड ग्रेनेड का सौदा कर रहे हैं। एसटीएफ ने जाल बिछाया। इसके बाद गांव में नदी के किनारे से हैंड ग्रेनेड के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनय सिंह, महेश राजभर, नवीन पासवान, अभिषेक सिंह, रोहन राजभर और मनीष सिंह शामिल हैं।

पूछताछ में महेश राजभर ने एसटीएफ को बताया कि उसी के गांव के रहने वाले अरविंद, रोहित और बृजभान चेन्नई में काम करते हैं। यही तीनों यह हैंड ग्रेनेड लेकर गाजीपुर आए थे। अरविंद, रोहित और बृजभान ने इस हैंड ग्रेनेड को किसी बड़े अपराधी गिरोह को बिकवाने के लिए कहा था। महेश ने बताया कि वह ग्राहक तलाश रहे थे।

इसी दौरान नवीन पासवान का संपर्क कुख्यात माफिया धनजी गिरोह के सक्रिय सदस्य व गाजीपुर के करंडा थाने के हिस्ट्री शीटर विनय सिंह उर्फ विक्की से हो गया। विक्की 2019 में गाजीपुर में हुई जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव की हत्या में शामिल था। विनय के खिलाफ करंडा थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं। महेश ने बताया कि विनय से हैंड ग्रेनेड का सौदा करने के लिए हम सब यहां इकट्ठा हुए थे। एसटीएफ ने गाजीपुर के करंडा थाने में अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कराते हुए सभी को उसी थाने में दाखिल कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here