बिहार: निर्मली रेलवे स्टेशन पर हादसा, मिट्टी धंसने से दबे दो मजदूर

बिहार के सुपौल जिले के निर्मली रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें लोगों और जेसीबी की मदद से दो मजदूरों की जान बचाई जा सकी। दरअसल, निर्मली स्टेशन के पास बनी रेल विभाग के पुरानी बिल्डिंग को मजदूरों द्वारा तोड़ कर मलवा हटाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान मलवा धंसने से दो मजदूर मिट्टी में दब गए। करीब आठ फुट गहरे गड्ढे में गिर जाने के बाद रेस्क्यू कर दोनों को मजदूरों को बचाकर बाहर निकाला गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने उन्हें निर्मली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां एक की स्थिति गंभीर होने के मद्देनजर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल मजदूरों में पहला लक्ष्मण राम और दूसरा मोहम्मद गुलाब हैं, दोनों निर्मली नगर पंचायत के ही वार्ड नंबर 12 के निवासी हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे के संवेदक द्वारा रेलवे स्टेशन के पास पुरानी बिल्डिंगों को ध्वस्त कर मजदूरों से एक-एक ईंट निकालने का काम करवाया जा रहा था। इसी दौरान दो मजदूर ईंट निकालने के दौरान मिट्टी धंस जाने से दब गए। हालांकि तभी दूसरे मजदूरों ने शोर मचाना शुरू किया तो स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने दोनों मजदूरों को बचाने के लिए फावड़े से मिट्टी हटाना शुरू कर दिया। लेकिन फिर भी वे दोनों मजदूर हमें बचाओ, हमें बचाओ कहकर चिल्ला रहे थे। उसके बाद जेसीबी से मिट्टी हटाने का काम शुरू किया गया। साथ ही दो स्थानीय लोगों द्वारा नीचे उतर कर फावड़े से मिट्टी हटा कर अलग किया गया। फिर दोनों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, दोनों जख्मी हालत में थे।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को निर्मली स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया। निर्मली स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने लक्ष्मण राम को बेहतर बताया है। जबकि मजदूर मोहम्मद गुलाब की स्थिति गंभीर थी, जिस वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने रेल विभाग के संवेदक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो मजदूरों की जैसे तैसे जान बचाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here