बिहार: सहनी की दावेदारी को खारिज कर दिया बड़ा झटका

भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्‍न राज्‍यों में होने जा रहे लोकसभा व विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रत्‍याशी घोषित कर दिए हैं। इनमें सबसे बड़ा फैसला बिहार की बोचहां विधानसभा सीट से बीजेपी की बेबी कुमारी को प्रत्‍याशी बनाने का है। इस घोषणा ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री व राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक विकासशील इनसान पार्टी के सुप्रीमो मंत्री मुकेश सहनी की परेशानी बढ़ा दी है। .

मुकेश सहनी ने इस सीट को प्रतिष्‍ठा का विषय बना लिया हे। ऐसे में एनडीए में टूट का खतरा मंडराने लगा है। उधर, पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने बिहारी बाबू शुत्रुघ्‍न सिन्‍हा के खिलाफ अग्नमित्र पाल को उम्‍मीदवार बनाया है।

बीजेपी ने दरकिनार की मुकेश सहनी की मांग

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मुकेश सहनी की मांग को दरकिनार करते हुए बोचहां विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी की बेबी कुमारी को प्रत्‍याशी घोषित कर एनडीए में राजनीतिक भूचाल का माहौल बना दिया है। बोचहां से वीआइपी के मुसाफिर पासवान विधायक बने थे, लेकिन उनके निधन से यह सीट खाली हो गई है। वीआइपी यहां मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को एनडीए प्रत्‍याशी बनाना चाहती थी.

लेकिन बीजेपी ने वीआइपी की दावेदारी को दरकिनार करते हुए अपने प्रत्‍याशी की घोषणा कर दी है। बीजेपी प्रत्‍याशी बेबी कुमारी ने साल 2015 में बोचहां सीट को बतौर निर्दलीय प्रत्‍याशी चुनाव जीता था। उन्‍होंने तत्कालीन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम को शिकस्‍त दी थी। लेकिन साल 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए में यह सीट वीआइपी को मिली, जिसपर मुसाफिर पासवान ने रमई राम को हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here