बिहार: RJD के पूर्व महासचिव की हत्या, तेजस्वी यादव पर लगे बड़े आरोप

पटना। पूर्णिया में आज सुबह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूर्णिया के डीएसपी आनंद पांडेय ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर ​शक्ति मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी। शक्ति मलिक के परिजनों ने मृतक के पिता और पत्नी ने आरजेडी के बड़े नेता तेजस्वी यादव, कालू पासवान, अनिल साह और सुनीता देवी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। डीएसपी का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

घटना जिले के खजांची हाट थाना के मुर्गी फार्म के पास की है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब छह बजे तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और शक्ति मलिक के सिर और छाती में ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारीं। गोलियों की आवाज से घर और आसपड़ोस में हड़कंप मच गया। खून से लथपथ शक्ति मलिक को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

मृतक के पिता का कहना है कि शक्ति पहले राजद में प्रदेश सचिव था। पार्टी ने टिकट देने के नाम पर उनसे 50 लाख रुपए की मांग की थी, इसके बाद उसे पार्टी से हटा दिया गया था। वह इस बार रानीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता था, इसी वजह से राजद नेताओं ने उसकी हत्या करवाकर उसे रास्ते से हटा दिया। बता दें, शक्ति ने एक ऑडियो जारी किया था जिसमें उसने आरजेडी के कई बड़े नेताओं समेत तेजस्वी यादव पर अपनी हत्या करवाने कि साजिश करने का आरोप लगाया था। इस मामले में डीएसपी आनंद पांडेय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिजन जो भी बयान देंगे उसकी गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here