बिहार: जहरीली शराब कांड वाले सारण में मकान से मिली शराब

सारण में जहरीली शराब कांड के बाद शराब के धंधेबाजों की चल रही जांच में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान के कमरे में 8PM का 60 टेट्रा पैक, 750 एमएल अंग्रेजी शराब की दो बोतल के साथ देसी शराब का पॉलीथिन पैक बरामद किया गया। मकान जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर सिंह का होने के कारण आबकारी और पुलिस की टीम शुरू में इसपर कुछ बोल नहीं रही थी। बाद में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि के साथ साफ किया कि कामेश्वर सिंह का सिर्फ मकान है, वह यहां रहते नहीं हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों पति-पत्नी हैं और इस मकान के किराएदार हैं।

महिला हिरासत में, पति पकड़ से दूर
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मढ़ौरा नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित मकान में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी। सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो कार्टन में टेट्रा पैक की खेप बरामद की गई। शराब की बोतल और देसी पाउच भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मकान में कामेश्वर सिंह या उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता है। उन्होंने मकान को किराए पर दे रखा है। जिस कमरे में शराब की खेप बरामद की गई, उसमें सरोज महतो और उसकी पत्नी पूजा कुमारी रहती थी। पुलिस के अनुसार सरोज महतो के बारे में पहले भी शराब कारोबार से जुड़े होने की जानकारी मिली थी, लेकिन सबूत नहीं मिल रहे थे। इस बार पुलिस को उसके कमरे से ही शराब की खेप मिली है। महिला को हिरासत में लिया गया है, हालांकि सरोज पकड़ में नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here