बिहार: अब एक और पुल धंसा; कटिहार-किशनगंज के बीच मेची नदी पर आपदा प्रबंधन शुरू

बिहार में पुल गिरने की खबर आती ही रहती हैं। भागलपुर-खगड़िया के बीच निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद अब कटिहार-किशनगंज के बीच मेची नदी के निर्माणाधीन पुल पर ऐसा खतरा दिख रहा है। पुल के ऊपर से ही धंसान दिखने लगा है। बचाव कार्य के लिए टीम जुट गई है।

नेशनल हाइवे- 327ई पर गोरी गांव के पास निर्माणाधीन पुल का पाया धंसने के कारण आसपास से लोग आकर इसे देख रहे हैं। पुल के ऊपरी हिस्से में दरारें दिखने लगी हैं।

After bhagalpur overbridge collapse in bihar Pillar of an under-construction bridge on Mechi River in question

पुल जिस आधार पर टिका है, वही एक जगह धंस गया है। इसके कारण लगभग तैयार हो चुके पुल का बीच का हिस्सा झुका हुआ दिख रहा है। पुल का निर्माण जीआर इन्फ्रा कंपनी कर रही है। यह पुल किशनगंज में गलगलिया और अररिया-कटिहार के बीच सड़क चौड़ीकरण परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस पुल के छह स्पैन हैं। कुछ दिनों में इसके उद्घाटन की तैयारी थी, लेकिन अब ताजा स्थिति देखकर निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here