बिहार:पुलिस ने हिरासत में लेकर की बेरहमी से पीटाई,युवक की मौत

पटना में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर उक्त व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के सादिकपुर मछुआ टोली निवासी रंजीत साहनी को पुलिस सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लाई थी। देर रात अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद मछुआ टोली मोहल्ले में उनके परिजन सड़क पर उतर आए। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में रंजीत साहनी की जमकर पिटाई की गई थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। रंजीत साहनी के परिजनों ने इस मामले में अगमकुआं थाना के पदाधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

दूसरी तरफ अगम कुआं थाना के प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि रंजीत कुमार एक पुराना अपराधी है। उन्होंने बताया कि रंजीत साहनी पर लगभग एक दर्जन के आसपास अपराधिक मामले दर्ज हैं।

युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

सोमवार की रात रंजीत को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था और रात में ही उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि रंजीत को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस हिरासत में पीटने की बात को उन्होंने सिरे से नकारते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा । उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here