बीरभूम हिंसा: सीबीआई का बड़ा एक्शन, मुंबई से 4 लोगों को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने रामपुरहाट मामले में मुंबई से बप्पा शेख और शब्बू शेख समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्हें ट्रांजिट रिमांड के लिए मुंबई की अदालत में पेश किया गया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद वे मुंबई भाग गए थे. सीबीआई की FIR की लिस्ट में बप्पा एसके और शब्बू एसके और चार अन्य शामिल थे. सीबीआई सूत्रों के अनुसार उन्हें मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए गिरफ्तार किया गया है.

रामपुरहाट मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी में इन 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में गिरफ्तार लोगों का लाई डिटेक्टिंग टेस्ट होना है. सूत्रों के मुताबिक इन चारों की गिरफ्तारी मुंबई से हुई है. टीएमसी नेता और पंचायत नेता भादु शेख की हत्या के कुछ घंटे बाद बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बोगतुई गांव से आठ लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए थे. 21 मार्च को हुई इस घटना ने कोलकाता हाईकोर्ट के साथ पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था, जिसके बाद सीबीआई को जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया.

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बीरभूम हिंसा में प्रभावित हुए 10 लोगों को सरकारी नौकरी भी दे दी. घोषणा करने के बाद, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमों ने कहा कि उन्होंने अपनी बात रखी है. ANI के मुताबिक मैंने अपनी बात रखी है. आज मैंने ग्रुप डी में 10 लोगों को सरकारी नौकरी दी है. ये लोग बीरभूम हिंसा में प्रभावित हुए थे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here