‘लालू के मुंह में चारा’ वाले बालासाहेब के बयान से उद्धव पर भाजपा का हमला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बाला साहेब ठाकरे का अपमान करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि भाजपा को हराने के लिए उद्धव ये भूल गए कि वे किसके पास जाकर बैठ रहे हैं। 

गौरतलब है, कल भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई थी। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे। इसी बैठक को लेकर भाजपा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को घेर लिया है। भाजपा ने लालू प्रसाद यादव पर शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का बयान वाला एक पुराना वीडियो साझा करते हुए उद्धव पर बाला साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया है। 

इस बार की बैठक भी होगी असफल
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं की पटना में हो रही बैठक का मकसद परिवार बचाओ है। वंशवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही हैं। इसी तरह के प्रयास 2019 में भी किए गए थे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि मैं यह देखकर हैरान हूं, जो उद्धव ठाकरे मुफ्ती को लेकर हम पर तंज कसते थे आज उनके साथ बैठे हैं। 

लालू ने उठाया था बालासाहेब की मराठी पहचान पर सवाल
वहीं, लालू प्रसाद के एक पुराने वीडियो को साझा करते हुए दावा किया गया कि ठाकरे परिवार की जड़ें बिहार से थीं। भाजपा नेत्री चित्रा किशोर वाघ ने कहा कि इतिहास में उद्धव ठाकरे को एक ऐसे बेटे के रूप में याद किया जाएगा, जिसने अपने पिता का अपमान किया। चित्रा ने कहा कि लालू प्रसाद ने एक बार दावा किया था कि ठाकरे परिवार बिहार से है और बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र में घुसपैठिए हैं। आज उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे की मराठी पहचान पर सवाल उठाया था।

बालासाहेब ने लालू को कहा था नालायक
भाजपा नेत्री ने बालासाहेब ठाकरे का भी एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने लालू प्रसाद को  ‘लालू के मुंह में चारा भरा है’ कहा था। चित्रा ने ट्वीट किया, ‘देखिए उद्धव, आपके पिता वंदनीय बाला साहेब ठाकरे का ये वीडियो… सुनिए बाला साहेब ने लालू प्रसाद यादव को क्या कहा। ये वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि आपने बाला साहेब ठाकरे के विचारों को कैसे मिट्टी में मिला दिया… बाला साहेब की भाषा में कहें तो ‘लालू के मुंह में चारा भरा है..। लालू को उन्होंने ‘नालायक’ भी कहा है। अब आप का ऐसे नालायकों के सामने गिड़गिड़ाने का समय आया है.. सच में आप…क्या से क्या हो गए देखते देखते..।

साल 2024 का चुनाव उद्धव ठाकरे का आखिरी चुनाव!

वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कल हुई विपक्ष की बैठक में पूर्व सीएम द्वारा लिए गए बड़े फैसले के बारे में बताया। राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने साफ कह दिया है कि अगर 2024 में सत्ता परिवर्तन नहीं होगा, तो यह उनका आखिरी चुनाव होगा। इसलिए लोकतंत्र की रक्षा के लिए विपक्षी दलों को एकजुट रहना होगा और चुनाव लड़ना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here