गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 60 में से 58 सीट जीतकर रचा इतिहास

गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में बीजेपी पार्टी ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 में से 58 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि एक सीट उसके सहयोगी दल के खाते में गई है। आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा था और दावा किया था कि वह चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन उसके खाते में महज एक सीट ही आई है। वहीं, कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाई है। 


पीएम मोदी ने शानदार जीत पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर बीजेपी और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को बधाई देते हुए कहा, ‘धन्यवाद गुवाहाटी! इस प्यारे शहर के लोगों ने एक शानदार जनादेश दिया है। असम बीजेपी विकास के एजेंडे पर काम कर रही है। उन्होंने सीएम के तहत राज्य सरकार की मेहनत को भी आशीर्वाद दिया है। हिमंत बिस्व सरमा की कड़ी मेहनत के लिए हर भाजपा कार्यकर्ता को मेरा आभार।’

ऐतिहासिक जीत के लिए गुवाहाटी के लोगों को बधाई
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा, ‘जीएमसी चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों की 58/60 वार्डों की ऐतिहासिक जीत के लिए मैं गुवाहाटी के लोगों के समक्ष अपना सिर झुकाता हूं। सबसे बुरी खबर रही कांग्रेस के लिए जिसे एक भी सीट नहीं मिल सकी। वहीं पहली बार 40 उम्मीदवारों के साथ मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी के एक कैंडिडेट ने जीत हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here