BJP सरकार हिसाब दे कि कितने कोरोना मरीजों के प्राइवेट इलाज का बिल दिया- अखिलेश यादव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर पर तकरीबन योगी सरकार ने काबू पा लिया है. यही वजह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1514 नए मामले सामने आने के साथ सिर्फ 115 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि विपक्ष कोरोना महामारी को लेकर यूपी सरकार (UP BJP Government) की रणनीति पर लगातार हमले कर रहा है, जिसमें कांग्रेस, आप और बसपा के साथ समजावादी पार्टी भी शामिल है. इस बीच यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ उत्‍तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़े जोर शोर से प्रचारित किया था कि वो कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी. अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है. भाजपा सरकार जनता के सामने आंकड़े रखे.’

इसके अलावा समजावादी पार्टी नेता ने कहा कि यूपी सरकार तत्काल ‘ब्लैक फंगस’ के भी मुफ्त इलाज की घोषणा करे. बता दें कि यूपी में ब्लैक फंगस के काफी संख्‍या में मामले सामने आए हैं. हालांकि सबसे अधिक मामले दिल्‍ली से सटे गौतम बुद्ध नगर और गाजियबाद में हैं. वहीं, ब्लैक फंगस के अलावा व्‍हाइट फंगस और यलो फंगस के मामलों ने भी योगी सरकार की नींद उड़ा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here