भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लक्ष्य के साथ काम कर रही हैं भाजपा सरकारें: मौर्य

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए काम कर रही है ।
जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र में गुरूवार को 20 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत से निर्मित मां शीतला देवी अतिथि गृह के अनावरण के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि पूर्ववर्ती केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों में कल्याणकारी योजनाओं का 85 फीसदी पैसा कमीशन बाजी में चला जाता था और केवल 15 प्रतिशत धन से विकास किया जाता था। भाजपा की सरकार के कार्यकाल में पारदर्शिता से कल्याणकारी योजनाओं के पैसे का शत प्रतिशत उपयोग हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत प्रत्येक किसान के खाते में वर्ष में 6000 रूपये भेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के तीन करोड़ लोगों को सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क विद्युत कनेक्शन की सुविधा दी गई । देश के 80 करोड़ लोगों को नहीं शुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रूपये तक का इलाज करने की सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में पर्यटन स्थल विकसित किए जाने के दिशा में कार्य किया जा रहा है जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकारों में विकास को लेकर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया था। किसी जिले का विकास तो किसी को विकास से वंचित रखा गया था। पिछले 40 वर्षों में विकास को लेकर जो हक कौशांबी का नहीं मिला है उसे दिलाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगला प्रयास है कि कौशांबी के साथ-साथ प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा हो युवाओं को मुंबई, दिल्ली सूरत जैसे दूरस्थ शहरों में न जाना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here