हरियाणा में भाजपा जजपा गठबंधन टूटा, शाम को पूरी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे मनोहर लाल

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पद से पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया है। चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। मनोहर लाल के साथ ही उनकी पूरी कैबिनेट ने सीएम आवास में मीटिंग के बाद राजभवन में राज्यपास से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार सुबह 11 बजे भाजपा विधायक दल के साथ मीटिंग की थी। इस बैठक के बाद ही हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए खट्टर निकले थे।

उनके साथ गृहमंत्री भी मौजूद थे। इनके अलावा उनके साथ मंत्री भी राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे और सभी ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं। बताया गया है कि मुख्यमंत्री आवास में मनोहर लाल पहुंचे और उन्होंने कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक भी की थी। इसके बाद ही मनोहर लाल राजभवन के लिए रवाना हुए थे। यहां यह भी बतलाते चलें कि सीएम के साथ अनिल विज भी थे। सीएम के अलावा, अन्य सभी मंत्री अपनी-अपनी गाडिय़ों से राजभवन पहुंचे थे। कुछ समय बाद ही सस्पेंस से पर्दा उठा और अब कहा जा रहा है कि सीएम खट्टर ही होंगे और शाम पुन: मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here