ट्रैफिक पुलिस पर भाजपा नेता ने भ्रष्टाचार व अभद्रता का आरोप लगाया

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ ने टीएसआइ पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता ने एसएसपी और जिलाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की है। प्रकरण से भाजपाइयों में रोष है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रैदासपुरी मोहल्ला निवासी राजकुमार सिद्धार्थ भाजपा में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं। राजकुमार सिद्धार्थ ने शनिवार को एसएसपी और डीएम कार्यालय में शिकायत पत्र देकर बताया कि शुक्रवार शाम वह पुलिस लाइंस स्थित यातायात पुलिस कार्यालय गए थे। यहां उन्होंने पकड़ी गई बाइक के संबंध में टीएसआइ वीर अभिमन्यु से जानकारी लेनी चाही, तो वह आगबबूला हो गए। आरोप है कि टीएसआइ ने जातिसूचक शब्द कहे और कालर पकड़कर कार्यालय से निकाल दिया। राजकुमार सिद्धार्थ ने पार्टी के पदाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया है। श्री सिद्धार्थ ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस अवैध वसूली के लिए आम नागरिकों को परेशान करने में लगी रहती है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने मामले की जांच का आदेश दिया है। उधर, टीएसआइ वीर अभिमन्यु का कहना है कि भाजपा नेता के साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here