भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज किया

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह मामला मोहाली के रहने वाले आम आदमी पार्टी (आप) नेता सनी अहलूवालिया की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

अहलूवालिया ने अपनी शिकायत में बग्गा पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, वैमनस्य को बढ़ावा देने और शत्रुता, घृणा की भावना एवं दुर्भावना पैदा करने के लिए भड़काऊ एवं मिथ्या बयान देने का आरोप लगाया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक ट्वीट करने के कारण ‘आप’ ने बग्गा की आलोचना की थी। बग्गा ने शनिवार को दावा किया था कि पंजाब पुलिस का दल उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचा था।

‘आप’ पंजाब में भी सत्ता में है।

बग्गा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मोहाली स्थित पंजाब राज्य साइबर अपराध पुलिस थाने में एक अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्राथमिकी के अनुसार, बग्गा के खिलाफ धाराओं 153-ए (धर्म, जाति, स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (बयान, अफवाह या रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) समेत भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here