भाजपा नेताओं की राहुल गांधी को चिट्ठी, देश के खिलाफ नफरत फैलाने का लगाया आरोप

भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर उनके हालिया बयानों पर आपत्ति जताई है। चिट्ठी लिखने वालों में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, परवेश साहिब सिंह और पूनम महाजन शामिल हैं। उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर उनके अमेरिका दौरे के दौरान भारत के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया है।

आइए पढ़ते हैं चिट्ठी में क्या-क्या कहा…
चिट्ठी में कहा गया है कि आपकी ‘मोहब्बत की दुकान’ के बारे में सुनकर बहुत अच्छा लगा। सचमुच मोहब्बत में सभी को जोड़ने की भावना निहित है। इस रास्ते पर चलकर समाज और देश को और ज्यादा सशक्त बनाया जा सकता है। कांग्रेस यदि इसी पॉजिटिव सोच पर चले तो कितना बेहतर हो, लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है! अमेरिका में आपने इस ‘मोहब्बत की दुकान’ से अपनी मातृभूमि और देश के लिए जी-भरकर नफरत फैलाई है। वैसे नफरत फैलाना आपके परिवार और आपकी पार्टी के लिए कोई नई बात नहीं है। आप लोगों की तो इसमें महारत रही है। अपने ही परिवार के इतिहास के पन्ने पलटिए तो वो चीख-चीखकर नफरत के किस्सों की गवाही देंगे और आपके पूरे परिवार ने ‘नफरत का मेगामॉल’ खोल रखा है।

भाजपा नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप
राहुल पर निशाना साधते हुए भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि अगर इतिहास उठाकर देखें तो आपके साथ ही हर किसी को समझ में आएगा कि आपकी मोहब्बत की दुकान की असलियत क्या है? भाजपा नेताओं ने चार दावे भी किए। पहला- कांग्रेस के राज में ही सबसे अधिक दंगे हुए और नफरत की दुकानें सजाई गईं। दूसरा-  नेहरू-गांधी परिवार ने कांग्रेसी नेताओं के साथ किस प्रकार की बदसलूकी की। तीसरा- आपके परिवार ने अपने ही रिश्तेदारों से किस प्रकार का अमानवीय बर्ताव किया और चौथा- देश की महान विभूतियों के प्रति आपके परिवार की नफरत आज भी प्रकट होती है। चिट्ठी में सिख दंगों के अलावा के घटनाओं का जिक्र किया गया है और इसे जायज ठहराने के लिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा गया है।

राहुल पर निशाना क्यों?
दरअसल,  अपने अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने ‘मोहब्बत की दुकान’ नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इसे लेकर भाजपा ने राहुल पर जमकर निशाना साधा था।

जेपी नड्डा भी साध चुके निशाना
इस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा था कि जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है, तब-तब हमारे कांग्रेस के युवराज को यह गौरव पचता नहीं है। इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए। इन्होंने समाज को बांटने का काम किया। ऊपर से आप कहते हैं कि हम ‘मोहब्बत की दुकान’ खोल रहे हैं। नड्डा ने कहा था कि आप नफरत का शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here