दिल्ली शराब घोटाले में भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने केसीआर की बेटी को बिचौलिया बताया

नई दिल्ली: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी 15 आरोपियों को सीबीआई द्वारा लुकआउट नोटिस (Lookout against Manish Sisodia) जारी किए जाने के बाद पूरे मामले पर विवाद और बढ़ गया है. इस बीच रविवार काे सांसद प्रवेश वर्मा और बीजेपी नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कांफ्रेंस करके आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही इस पूरे मामले पर कई गंभीर खुलासे भी किए.

प्रवेश वर्मा ने बताया कि दिल्ली के ओबरॉय होटल में एक्साइज पॉलिसी में हुए भ्रष्टाचार की पूरी रूपरेखा तय की गई थी. इसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. राघव चड्ढा का भी इसमें हाथ था. एक्साइज पॉलिसी में हुए भ्रष्टाचार के तार दिल्ली ही नहीं पंजाब और बाकी राज्यों से भी जुड़े हुए हैं. सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि बड़े स्तर पर एक्साइज पॉलिसी में पैसों का लेनदेन हुआ है. क्रेडिट नोट एक्सचेंज किये गए है.

साथ ही इस पूरे मामले पर बीजेपी के दोनों नेताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्र की सांसद के. कविता की संलिप्तता के आरोप लगाए हैं (delhi excise policy corruption linked to telangana and andhara). कहा, दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर दक्षिण भारत के निजी शराब कारोबारी से होने वाली कथित डील के. कविता ने करवाई थी. पूरे पैसे का हिसाब किताब भी के.कविता के पास ही था. वह मुख्य एजेंट के रूप में काम कर रही थी.

पूरे मामले पर रविवार सुबह से ही मचे सियासी घमासान के बीच पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि लुक आउट नोटिस में मनीष सिसोदिया का नाम इसलिए आया कि कहीं वह देश छोड़कर भाग ना जाए. पूरे मामले में भ्रष्टाचार के 15 आरोपियों में से दो आरोपी पहले ही देश छोड़कर भाग चुके हैं. जिसको देखते हैं सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. ताकि बाकी आरोपी भी देश छोड़कर ना भाग सके.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि मनीष सिसोदिया काे थाने में पेश होने के लिए नहीं बुलाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही थी कि बीजेपी को यह नहीं पता मनीष सिसोदिया जो शिक्षा मंत्री है वह बिना केंद्र की अनुमति के विदेश नहीं जा सकते हैं. इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि मनीष सिसोदिया सरकारी खर्चे पर विदेश नहीं जा सकते, लेकिन अपने निजी खर्चे पर तो विदेश जा सकते हैं. इसलिए सीबीआई ने उन्हें लुकआउट नोटिस जारी किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here